राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में लौहनगरी का प्रतिनिधिमंडल करेगा. राष्ट्रपति के व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह एवं प्रधान अवतार सिंह हित पिछले कई दिनों से तैयारी में लगे हुए हैं. स्थान को ऐतिहासिक रूप देने के लिए तख्त कमेटी की ओर से अलग से तैयारी की गई है. इंद्रजीत सिंह के अनुसार बिहार की समस्त जनता एवं सिख पंथ की ओर से राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी दिया जाएगा, जिससे बिहार की कीर्ति और यश पूरी दुनिया में फैले. वही दमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह सोनी, सतपाल सिंह राजू, बिहार एवं झारखंड के युवाओं की ओर से राष्ट्रपति का स्वागत अलग से करेंगे. इंदरजीत सिंह के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल रहने के दौरान कई बार पटना साहेब में अपनी हाजिरी दे चुके हैं. लेकिन बतौर राष्ट्रपति उनका यह पहला कार्यक्रम होगा. ऐसे में सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर कमेटी की तैयारी है.
विशेष तौर पर दिल्ली से स्मृति चिन्ह एवं अन्य प्रतीक मंगाए गए हैं. जिन्हें तखत की ओर से जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन तथा प्रधान अवतार सिंह हित भेंट करेंगे.
No comments:
Post a Comment