प्रदेश में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसी बीच त्योहारों के मौसम में बिजली कटौती के खिलाफ आम जनता सड़कों पर आने लगी है। उन्हें विपक्ष काफी साथ मिलने लगा है। पोटका प्रखंड के हाता चौक पर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जन जाती मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार राजू के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम हुआ। जिसमें भारी संख्या में आम लोग मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने कहा कि यदि दुर्गापूजा के पहले पोटका के बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हाता चौक को जाम किया जाएगा।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि पोटका में बिजली व्यवस्था बिल्कुल ही लचर हो गई है। चौबीस घंटे में मात्र पांच घंटे बिजली मिल रही है। विभागीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पदाधिकारी भी अब आंदोलन की भाषा समझने लगे हैं।
एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में भाजपा नेताओं में मुख्य रूप से सुसेन सरदार, खेलाराम महाली, मनोज कुमार सरदार, श्यामल महापुर, कोकिल, अंशु दास, होपना महाली, कल्याण मंडल, सोमनाथ पाल, कैलाश पात्रो, पप्पू नंदी सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment