Friday, October 8, 2021

चाईबासा में ठेकेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु की


पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थानान्तर्गत डेबरावीर गांव निवासी ठेकेदार प्रताप पिंगुआ 25 वर्ष की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी है. उसकी गर्दन चेहरे पर कुल्हाड़ी का गम्भीर जख्म है. शुक्रवार की सुबह सिंहपोखरिया-बलंडिया मुख्य सड़क के किनारे जंगीबुरु घाटी के नीचे से उसका शव बरामद किया गया है. उसके बाद क्षेत्र में सनसीन फैल गयी. काफी लोग मौके पर जमा हो गये और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. घटनास्थल पर खून का कोई निशान का नहीं मिलना इस बात का संकेत देता है कि उसकी हत्या कही और की गयी है और हत्या के रहस्य पर पर्दा डालने और पुलिस को गुमराह करने के ख्याल से शव को वहां लाकर फेक दिया गया है. मंझारी पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना की छानबीन शुरु कर दी गयी है. पुलिस उसे एक्सिडेंटल मान रही है. परिजनों के बयान से ऐसा लगता है कि देर शाम उसके कुछ साथी उसके साथ थे. जिनसे पुलिस पूछताछ करेगी. चाईबासा पुलिस के मुताविक प्रताप की हत्या नहीं की गयी है, बल्कि वह एक दुर्घटना है. उसकी मृत्यु एक्सिडेंट से हुई है. लेकिन तब सवाल उठता है कि प्रताप की बाइक कहां गयी? उसके साथ के युवक कहां है और उन लोगों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. परिवार की माने तो उसका मोबाइल फोन कहां है? वैसे सवालों का जबाव पुलिस को देना है।
प्रताप पिंगुवा गुरुवार देर शाम अपने गांव के कुछ युवकों के साथ घर से निकला था. लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा. देर रात जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरु की. आसपास पूछताछ भी की गयी. लेकिन किसी ने उसके बारे में जानकारी होने की बात से मना किया. आज सुबह में उस ओर से होकर गुजरने वाले लोगों ने प्रतार पिंगुआ की पहचान की और उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और शव की पहचान कर उस पर चादर डाल दिया . परिजनों के मुताविक प्रताप छोटा -मोटा ठेकेदारी का काम करता था. उसे खाने पीने की लत थी. उल्लेकनीय है कि बीते कुछ दिनों से पश्चिमी सिंहभूम में हत्या की घटनाओं में बढोत्तरी से पुलिस परेशान है।

No comments:

Post a Comment