प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पेशे से बस चालक राजीव रजक ने कहा है कि बुधवार की शाम मुन्ना सिंह अविनाश सिंह और दिनेश गिरी उसके घर पहुंचे और अब शब्दों का प्रयोग करते हुए घर से बाहर निकाल कर मुन्ना सिंह ने सीने पर पिस्तौल रखकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चल पाई और वह बाल-बाल बच गया। इसी बीच उसने मुन्ना सिंह को धकेल कर भाग गया। राजीव रजक ने बताया कि हमलावरों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
Thursday, October 21, 2021
हत्या के नियत से फायरिंग, नहीं चली गोली,बाल बाल बचा युवक ने 3 के खिलाफ दर्ज कराया मामला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment