Thursday, October 21, 2021

हत्या के नियत से फायरिंग, नहीं चली गोली,बाल बाल बचा युवक ने 3 के खिलाफ दर्ज कराया मामला


जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में पुरानी रंजिश में बाइक पर सवार होकर आए 3 लोगों में से मुन्ना सिंह नामक युवक के द्वारा राजीव रजक नामक युवक के सीने पर पिस्तौल तानकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन पिस्टल लॉक होने के कारण फायरिंग नहीं हुई और राजीव रजक बाल-बाल बच गया और मुन्ना सिंह समेत दोनों सहयोगी फरार हो गए। घटना बुधवार शाम की बताई जाती है। इस संदर्भ में पीड़ित राजीव रजक के द्वारा परसुडीह थाने में नीम पेड़ के पास के निवासी मुन्ना सिंह, सरजामदा निवासी अविनाश सिंह और गदड़ा ईंट भट्ठा निवासी दिनेश गिरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पेशे से बस चालक राजीव रजक ने कहा है कि बुधवार की शाम मुन्ना सिंह अविनाश सिंह और दिनेश गिरी उसके घर पहुंचे और अब शब्दों का प्रयोग करते हुए घर से बाहर निकाल कर मुन्ना सिंह ने सीने पर पिस्तौल रखकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चल पाई और वह बाल-बाल बच गया। इसी बीच उसने मुन्ना सिंह को धकेल कर भाग गया। राजीव रजक ने बताया कि हमलावरों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

No comments:

Post a Comment