Monday, October 11, 2021

दो ट्रेनों से पुलिस ने झारखंड की दो किशोरियों का रेस्क्यू किया,1 गुस्से में पहुंची गया,तो दूसरी


रेल पुलिस ने दो विभिन्न ट्रेनों से झारखंड से भाग रही दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है। जिसमें एक लड़की को गया से दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार की शाम जीआरपी के द्वारा रेस्क्यू किए जाने की खबर है।
पुलिस के मुताबिक स्कॉट टीम ने जीआरपी को सूचित किया था। इसी सूचना के आधार पर जीआरपी ने ट्रेन के बोगी से 14 वर्षीय नाबालिग को रेस्क्यू किया है। थाना प्रभारी वशिष्ठ सिंह के मुताबिक पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना की रहने वाली है। घरवालों की किसी बात से क्षुब्ध होकर वह काम करने के लिए बाहर जा रही थी। पुलिस ने उसके घर वालों को सूचित करते हुए उसे चाइल्ड होम को सौंप दिया है।
दूसरी ओर पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रविवार को रेल सुरक्षा बल की टीम ने एक किशोरी को रेस्क्यू किया है। रेल सुरक्षा बल इंस्पेक्टर पीके रावत के मुताबिक एस्कार्ट पार्टी की सूचना पर भभुआ रोड से उक्त किशोरी को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किसी के साथ भाग कर आई है या भटक गई है। पूछताछ में वह अपने को पलामू जिले के पाटन क्षेत्र की निवासी बता रही है।

No comments:

Post a Comment