Friday, September 24, 2021

गोली लगने से घायल डॉ अमित कुमार सिंह की टीएमएच में मौत


आदित्यपुर एस टाइप निवासी एमजीएम के डॉक्टर डॉ अमित कुमार सिंह कु शुक्रवार की सुबह टीएमएच में मौत की खबर है। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह अपने घर में अखबार पढ़ रहे थे। हाथ में भाई की लाइसेंसी पिस्टल लिए हुए थे इसी दौरान गोली चल गई या उन्होंने खुद को गोली मार दी। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में टीएमएच पहुंचाया था। जहां उनकी आज मौत हो गई।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में है। इधर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
बता दें कि डॉक्टर की रिंग सेरिमनी हो चुकी थी और नवंबर माह में समस्तीपुर में विवाह होने वाला था उसके पहले ही ऐसा हो गया। जिससे परिवार के लोग में कोहराम मच गया है।

No comments:

Post a Comment