Wednesday, September 29, 2021

मानगो में छठे तल्ले से गिरी महिला मजदूर , हालत गम्भीर, टीएमएच में हंगामा


मानगो थानान्तर्गत चेपा पुल के पास गरीब कॉलोनी में बुधवार को दोपहर के समय छठे तल्ले से गिरकर 45 वर्षीय महिला मजदूर मंजू गम्भीर रुप से जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिये टीएमएच रेफर कर दिया है. गरीब कॉलोनी में छठे तल्ले पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. महिला मजदूर मंजू भी वहां काम कर रही थी. दोपहर के समय खाने के बाद वह रेलिंग के पास बैठी थी. तभी अचानक वह छठे तल्ले से गिर गयी. अफरा-तफरी के बीच उसे एमजीएम अस्पताल उसके मजदूर साथियों ने पहुंचाया. उसके चेहरे पीठ व पैर में काफी चोट लगी है. गनिमत रही की उसके सिर में ज्यादा चोट नहीं है, अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे और हंगामा भी किया है. उनकी मांग थी कि जख्मी मजदूर की सामुचित चिकित्सा करायी जाय. लेकिन पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया है. वहीं इस घटना के बाद मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. वे लोग काफी डरे सहमे हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा उचित सुरक्षा-व्यवस्था नहीं की गई है. जब तक सुरक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे.

No comments:

Post a Comment