एक ओर मृतक के परिजनों के मुताबिक जुगसलाई एम ई रोड के रहने वाले पवन कुमार की पत्नी ने 24 अगस्त को सदर अस्पताल में एक बच्चे को जना था लेकिन बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर डॉक्टर ने बेबी केयर यूनिट में उसे रखवाया। इसी बीच शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे के परिजनों ने शिशु रोग विशेषज्ञ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका व्यवहार ठीक नहीं था। वे ठीक से बात नहीं करते थे। डॉक्टर बच्चे के स्वास्थ्य ठीक होने की बात कह रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर सिविल सर्जन का कहना है कि जन्म के बाद से ही बच्चे का वजन कम था, जिसके बाद उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। उन्हें यह भी जानकारी मिली थी कि जन्म के बाद मां जब बच्चे को दूध पिला रही थी। तब से उसे दूध पीने में परेशानी हो रही थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर ने उसे बचाने की कोशिश की। मामले की जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment