जुगसलाई सफीगंज मोहल्ले में गुरुवार को राजवीर मेहता पर अपराधियों ने चाकू और शीशे की फूटी बोतल से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. राजवीर को घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने युवक को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारों के मुताबिक सफीगंज मोहल्ला निवासी राजवीर मेहता अपने एक अन्य साथी के साथ रांची जाने की तैयारी कर रहा था. तभी अचानक जुगसलाई निवासी सन्नी सिंह और बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी आकाश यादव पहुंचे. किसी बात को लेकर उनका राजवीर के साथ विवाद होने लगा. इसी बीच राजवीर मेहता पर दोनों ने जानलेवा हमला कर दिया. चाकू और शीशे की बोतल से मारकर कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. घायल अवस्था में राजवीर के मित्र ने उसे सदरअस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना जुगसलाई पुलिस को दी. जुगसलाई पुलिस और परसुडीह पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और राजवीर का बयान लिया. वही इस संबंध में जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment