Tuesday, September 28, 2021

लड़की के शोर मचाने पर, चलते ऑटो से लड़की को फेक, फरार हुआ ऑटो चालक।


रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के नायसराय रिंग रोड तलाब के पास अभी अभी एक घायल लड़की जो जगरनाथपुर की बताई जा रही है ।यह लड़की  एक ऑटो में बैठ कर अपने घर जा रही थी ऑटो जगरनाथपुर नही जा कर ऑटो रिंग रोड की तरफ जाने लगा तो लड़की ने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी तो ऑटो वाले ने चलती गाड़ी से लड़की को नीचे धकेल दिया, जिससे लड़की को काफी चोट आई है और बेहोश है मौके PCR 4और पेट्रोलिंग 407 पहुँच कर घायल लड़की को रिंची हॉस्पिटल पहुंचाया और ऑटो वाले कि छान बिन किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment