कटकमदाग स्थित बानादाग कोल साइडिंग समेत कुसुंभा, बांका के रैयतों के द्वारा सदर विधायक मनीष जयसवाल का पुतला दहन किया गया। वहीं पूरे साइडिंग क्षेत्र के गाँवों को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 31.8.2021 को सदर विधायक के एक कार्यक्रम के दौरान रैयतों ने विरोध जताते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी उसके बाद रैयतों एवं भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटी थी जिसमें कई लोगों को चोंटे आई थी। दोनों पक्षों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था और केस भी दर्ज किया गया था।आज गुरूवार को रैयत एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला दहन किया तथा साइडिंग क्षेत्र में कोयले की धुल (बुरादा) से बर्बाद हुए फसल का मुआवजे की मांग की। रैयतों ने कहा कि जबतक कंपनी उनकी बातों को मान नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा। वहीं विधायक श्री जयसवाल ने कहा कि पुरा मामला राजनीति से प्रेरित है वह कभी भी किसानों का अहित नहीं चाहते हैं तथा उनके द्वारा भी सरकार एवं प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की जा चुकी है। जानकार बताते है कि एनटीपीसी एवं त्रिवेणी कंपनी के एकपक्षीय तथा अड़ियल रवैया के कारण यह स्थिति उत्पन हुई है।
वहीं कई माफिया एवं सफ़ेदपोश तथा उनके कार्यकर्ता की नजरें कोयले की काली कमाई पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं साथ ही आनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर भी लोगों की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ गई है
No comments:
Post a Comment