Sunday, September 5, 2021

जिला प्रशासन सरायकेला के सहयोग से आदित्यपुर जियाडा भवन में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प।


मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा जिला प्रशासन सरायकेला के सहयोग से आदित्यपुर जियाडा भवन में  कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 500 डोज़ का टीका लगाया गया।

जियाडा के रीजनल डायरेक्टर  प्रेम रंजन,भाजपा के प्रदेश कोसाध्यक्ष  अनुराग जैसवाल,जिला अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता  कमल किशोर अग्रवाल,आदित्यपुर थाना प्रभारी  राजेंद्र महतो ने मंच द्वारा लगाए कैंप की काफी सराहना की।
गो फ़ॉर वैक्सीन का नारा देते हुए मंच के सचिव युवा विवेक पारीक पुरोहित ने बताया कि जिस तरह कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है उससे बचने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है और मंच द्वारा समय समय पे वैक्सीन कैम्प लगाए जाएंगे।
इस कड़ी में मंच के अध्यक्ष युवा अमित खंडेलवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से 500 वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी थी जिससे सभी लाभार्थियों को लगाया गया और आगे भी प्रशासन से अनुरोध होगा कि ऐसे आयोजन के लिए मंच को मौका दे और उन्होंने प्रशासन का पूरे मंच के तरफ से धन्यवाद भी दिया।


*

No comments:

Post a Comment