Thursday, September 30, 2021

राज्यभर की अदालतों में सोमवार से फिजिकल कोर्ट होगा शुरु, अधिवक्ताओं ने जतायी प्रसन्नता ,कोर्ट में लौटेगी रौनक


झारखंड में सोमवार से मुकदमों की सुनवाई फिजिकल कोर्ट में होगी. झारखंड के लगभग 35 हज़ार वकीलों के लिए यह सबसे बड़ी और राहत भरी खबर है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है. राज्य के सभी जिला न्यायालयों और अनुमंडल न्यायालयों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए अगले आदेश तक भौतिक मोड के माध्यम से काम फिर से शुरू करना होगा. लॉकडाउन के वक्त से ही झारखंड की पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड पर काम कर रही थी और पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे थे. रेगुलर कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना मिलने से वकीलों में काफी उत्साह है. अब उम्मीद की जा रही है कि सिविल कोर्ट समेत हाईकोर्ट में भी अब चहल-पहल काफी दिखेगी. झारखंड राज्य में न्यायिक अधिकारियों की छुट्टी और मुख्यालय अवकाश सेवा संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार ही निपटाया जाएगा. यह आपकी जानकारी और जरूरत के लिए है. झारखंड उच्च न्यायालय ने अधीनस्थ न्यायालयों के कामकाज के लिए निर्देश जारी करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है. दूसरी ओर वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा है कि हाईकोर्ट का यह निर्णय स्वागत योग्य है. काफी दिनों के बाद वकीलों को राहत मिली है. लंबित मामलों का भी निष्पादन जल्द होने लगेगा।

No comments:

Post a Comment