Tuesday, September 28, 2021

प्रेमी युगल को गांव वालों ने निर्वस्त्र घुमाया, मामले के जांच में जुटी पुलिस


दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से शर्मसार करने वाली खबर निकल के सामने आ रही है। दरअसल, एक विवाहिता महिला व एक युवक दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, जब प्रेमी महिला के घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया। और दोनों को गांव में 1 किलोमीटर तक नग्न घुमाया।दरअसल महिला का पति एक वर्ष से कारावास में बंद है। महिला रोज शहर में मजदूरी कर किसी तरह गुजर बसर करती है। महिला को वही काम कर रहे हैं एक युवक से प्रेम हो गया। महिला के घर आने के बाद महिला के बुलाने पर जब युवक से घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा, जबरन कपड़े उतरवाए और दोनों को निर्वस्त्र गांव में एक किलोमीटर तक घुमाया।

घटना आगे की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और कार्यवाई की। डीसी और एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित त्वरित कार्रवाई कर चार नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने महिला के सुरक्षा को जिम्मेदारी ली है। सीओ और बीडीओ को महिला के गांव भेजे जाने की तयारी है।

No comments:

Post a Comment