इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को भारत की संस्कृति से जुडी बेहद महत्वपूर्ण बात कही, हाई कोर्ट ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और इसे नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। दरअसल हाई कोर्ट एक जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और साथ में ये भी कहा कि मौलिक अधिकार सिर्फ उन लोगों का नहीं है जो गोमांस खाते हैं, अपितु उन लोगों का भी है जो गाय की पूजा करते हैं और इस पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं।न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की पीठ ने कहा कि सरकार को संसद में एक बिल लाना चाहिए और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए और उन्होने जानवर को नुकसान पहुंचाने की बात करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात भी की। अदालत ने कहा, “जीवन का अधिकार मारने के अधिकार से ऊपर है और गोमांस खाने के अधिकार को कभी भी मौलिक अधिकार नहीं माना जा सकता है।”
No comments:
Post a Comment