राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी वासियों का जो मुझे प्यार, स्नेह और सम्मान मिला है इसे मैं कदापि भुला नहीं सकता हूं। इसके अलावे बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के लिए शिक्षा के विकास हेतु मुझसे जो भी सहयोग होगा मैं हर पल सहयोग देने के लिए तैयार हूं।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ अनीता शर्मा भी बागबेड़ा कॉलोनी वासियों की प्रशंसा करते हुए कहीं की बागबेड़ा कॉलोनी हर क्षेत्र मे अब्बल रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होना है।
संचालन करते हुए डॉ कविता परमार ने कही कि आने वाले दिनों में भी बागबेड़ा कॉलोनी से ऐसे लोग उभर कर आएगे जो बागबेड़ा कॉलोनी का नाम रोशन करेंगे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि मेरे पंचायत के लिए यह गर्व की बात है कि दो लोगों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
No comments:
Post a Comment