गोपालगंज जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बताया जा रहा है की उसके भाभी के रूम में बेड पर युवक की लाश मिली है। इस घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।यह घटना गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र की है. यहां मारी पट्टी पंचायत के रामसेन पेदुला गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान छोटन शर्मा (20) के रूप में की गई है। भाभी के विस्तार पर छोटन शर्मा की लाश बरामद की गई है। बताया जाता है कि रामसेन पेदुला गांव के रहने वाले स्वर्गीय हरेंद्र शर्मा के बेटे राकेश शर्मा मुंबई और अनुज शर्मा कर्नाटक में काम करते हैं। इनका छोटा बेटा छोटन शर्मा गांव पर अपनी भाभी, बड़े भाई राकेश शर्मा की पत्नी सुनीता देवी के साथ रहता था।
इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि छोटन शर्मा अपने कमरे में था। इसकी भाभी सुनीता देवी खाना बना रही थी। खाना बनाने के बाद सुनीता देवी छोटन शर्मा को खाना खाने के लिए बुलाने उसके कमरे में गई। कमरे में जाने पर उन्होंने देखा कि उनका देवर छोटन शर्मा बिस्तर पर मृत पड़ा है। इन्होंने इसकी जानकारी अगल बगल के लोगों को दी।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध मेंं पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment