एएसआई केशव कुमार शर्मा तीन हजार घुस लेते पकड़े गए। एएसआई को एसीबी ने रंगे हाथ थाना परिसर में पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। आपकी बता दें गिरफ्तारी टंडवा थाना परिसर से हुई है। दरअसल, मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक शख्स से मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर एएसआई केशव ने पांच हजार घुस मांगा था।मालूम हो, कार्यवाही एसीबी एसपी कौशल किशोर के निर्देश पर हुई है। थाना परिसर में एसीबी की गिरफ्तारी से बात आग की तरह चारों और फैल गई। और इस कार्यवाही से पूरे थाना परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment