Saturday, September 25, 2021

एनसीबी की टीम ने 50 लाख के गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार


टाटा मैजिक में उड़ीसा से गांजा लेकर आदित्यपुर में सप्लाई करने की फिराक में गांजा कारोबारी को रांची से आई एनसीबी की टीम ने परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल चौक के पास शनिवार रात धर दबोचा। उसके पास से 330 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब एनसीपी की टीम ने टाटा मैजिक को रुकवाया तो एक युवक फरार हो गया है जबकि वहां चला रहा युवक एनसीबी की टीम के हत्थे चढ़ गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया युवक गम्हरिया का बताया जा रहा है। एनसीबी की टीम ने उससे परसुडीह थाने में पूछताछ की। खारोल फरार आरोपी की तलाश में छापामारी जारी है।
खबरों के अनुसार टाटा मैजिक संख्या (जेएच 05 सीडब्ल्यू 1799) में बक्से में भरकर गांजा ले जाने की सूचना एनसीबी की टीम को मिली उसके बाद एनसीबी की टीम उड़ीसा से ही उस वाहन का पीछा कर रही थी मौका देखकर खासमहल चौक के पास उसे रुकवाया। गाड़ी के रुकते ही उसमें सवार एक व्यक्ति भाग जबकि वाहन चला रहा युवक एनसीपी के हत्थे चढ़ गया। टीम ने गाड़ी में छापामारी की तो बक्से में भर कर रखा गया 330 किलो गांजा बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment