Friday, August 27, 2021

जांच के नाम पर लाल कार्डधारी मरीजों से वसूली कर रहा है अस्पताल प्रबंधन,सिविल सर्जन से मिला प्रतिनिधिमंडल।


आयुष्मान कार्ड और लाल कार्ड होने के बावजूद मरीजों को बड़ी बीमारी के इलाज के लिए मेहरबाई हॉस्पिटल जमशेदपुर में टेस्ट के नाम पर लाखों रुपया लग रहे हैं जिसके कारण सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन जमशेदपुर ऐ के लाल से मुलाकात किया, मुलाकात कर कहा गया कि जमशेदपुर ब्लॉक के कैंसर पीड़ित बहुत से ऐसे मरीज है जिसका इलाज के लिए मेहरबाई हॉस्पिटल के द्वारा टेस्ट के नाम पर आयुष्मान कार्ड और लाल कार्ड होने के बादजुद कभी 10000 तो कभी 15000 रुपया कर लाखो रुपया लग रहा है, गरीब असहाय और आयुष्मान कार्डधारी और लाल कार्डधारी, बीपीएल परिवारों के पास अगर रोजाना टेस्ट के नाम पर कभी 10000रु तो कभी15000रु कर लाखों रुपया रहता है तो अपना इलाज के लिए दर दर नहीं भटकते,अगर आयुषमान कार्ड रहते हुए रुपया ही देना है तो केंद्र सरकार के द्वारा आयुषमान कार्ड के ढोंग को बंद किया जाय,सिविल सर्जन डॉ ए के लाल ने मामले को समझते हुए मरीज के इलाज की समस्या के समाधान के लिए मेहरबाई हॉस्पिटल के अमिताभ चटर्जी को फोन कर पूरी जानकारी दी और उनसे जाकर मिल लेने के लिए कहा, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार,छोटे सरदार,कल्लू शर्मा,सोनू श्रीवास्तव आरहे।

No comments:

Post a Comment