खेलों में 34 वर्षीय पटेल का प्रभावशाली प्रदर्शन 19 मिनट तक चला। महिला एकल शिखर सम्मेलन में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता झोउ से 7-11 5-11 6-11 से हार के साथ रजत से संतोष करना पड़ा।
टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।
उन्होंने कहा, “भाविना पटेल ने इतिहास रचा। वे रजत पदक लेकर आईं हैं। उसके लिए बधाई। उनका जीवन प्रेरित करने वाला है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगा।”
No comments:
Post a Comment