Friday, August 27, 2021

गुजरात के भुज में झारखंड के युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या , वारदात कैमरे में हुई कैद,अपराधी गिरफ्तार।


धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी निवासी जहरुदीन के पुत्र आर्यन हुसैन की गुजरात के भुज में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई मोहम्मद हुसैन ने बताया है कि भाई आर्यन अपने काम में काफी तरक्की कर रहा था।वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद भुज पुलिस ने हत्या करने वाले युवक अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे 7 करोड़ रुपये का काम मिला था। काम मिलने के एक माह बाद ही 17 अगस्त को उसकी हत्या हो गयी है।

No comments:

Post a Comment