Tuesday, August 3, 2021

हाईकोर्ट में धनबाद के एडीजे हत्या के स्वता संज्ञान मामले पर हुई सुनवाई, एसआईटी के स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट ने जताई नाराजगी।

झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के स्वता संज्ञान मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने इस दौरान कई सवाल उठाए और पूछा कि जब घटना सुबह 5:08 की है, तो प्राथमिकी 12:45 पर क्यों दर्ज की गई। जबकि सीसी टीवी फुटेज में जज को तुरंत उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया है। अदालत ने ये भी पूछा कि क्या फर्द बयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज किए जाने का प्रावधान है। सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इसके लिए झारखंड सरकार ने अनुशंसा की है।

No comments:

Post a Comment