Saturday, August 7, 2021

विवाह का झांसा देकर यौनशोषण का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल


मानगो पुलिस ने एक महिला से बलात्कार के मामले में आरोपी जवाहर नगर रोड नंबर 18 निवासी मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता रोड नंबर 8 की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है मोहम्मद ताहिर के साथ उसके प्रेम सम्बंध थे. इस दौरान उसने विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये और बाद में विवाह करने से इंकार कर दिया. अनुसंधान उपरांत पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ताहिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आज उसकी एमजीएम हॉस्पिटल में चिकित्सा कराई गई और फिर उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को पीड़िता ने मानगो थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

No comments:

Post a Comment