सराईकेला जिले में बालू माफियाओं पर पुलिस के कसते शिकंजे को देखते हुए अब इन माफियाओं ने बालू चोरी के नए तकनीक ईजाद कर लिए है। ताज़ा मामला है आर आई टी थाना अंतर्गत रायडीह बस्ती का जहाँ चोरी की स्कूटी से बालू का उठाव हो रहा था। ये मामला तब प्रकाश में आया जब आदित्यपूर हरिओम नगर स्थित टी स्टॉल के मालिक श्याम गोराई के बेटे गोरंगो गोराई ने अपनी चोरी हुई स्कूटी को खुद ही ढूंढ निकाला। गोरंगो के अनुसार उसे सूचना मिली कि उक्त स्कूटी रायडीह बस्ती में है और उससे बालू का अवैध उठाव हो रहा है जब उसने वहां जाकर देखा तो मामला सच पाया और इसकी सूचना आदित्यपूर थाने को दी। इसके बाद आदित्यपूर और आर आई टी थाना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर 2 स्कूटी जब्त की और उसे थाने ले आई। पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बावजूद बालू माफिया नई तकनीक ईजाद कर बालू चोरी में लगे हुए है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण राधास्वामी घाट है जहाँ लगातार बालू का उठाव नए नए तरीकों से किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment