Saturday, August 28, 2021

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कमलपुर चेकनाका व सी.एच.सी का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) विधि व्यवस्था श्री नंदकिशोर लाल ने आज पटमदा प्रखंड के कमलपुर चेक नाका व सी.एच.सी पटमदा का निरीक्षण किया। इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिए। सवारी वाहनों में मास्क चेकिंग को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि एक भी यात्री बिना मास्क के यात्रा न करें इसे सभी प्रतिनियुक्त बल सुनिश्चित करेंगे। वहीं सीएचसी पटमदा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए आवश्यक है कि प्रखंड स्तर पर भी चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त रखा जाए । उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी से सी.एच.सी में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति व प्रखंड में कोरोना जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment