Tuesday, August 3, 2021

पुलिस अधिकारी का बेटा यौनशोषण के आरोप में पकड़ाया, लोगों ने किया पुलिस के हवाले।


गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तीन तल्ला चौक के पास रहने वाली एक युवती के साथ पुलिस अधिकारी के नाबालिक बेटे द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की रात करीब तीन बजे लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. लेकिन थाना स्तर पर मामले की लिपापोती का प्रयास किया जा रहा है. लड़की पक्ष पर समझौते का दबाव बनाने की बात भी बतायी जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पड़ोस के रहने वाले हैं. लड़की का पिता अपराधिक मामले में जेल में है. जबकि उसकी मां कैंसर की मरीज है.
सोमवार की रात 3:00 बजे घर में खटखट की आवाज सुनकर युवती की मां जगी और लड़के को अपने घर में पकड़ लिया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और लड़के को पकड़कर गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाने का प्रभार संभाल रहे एसआई प्रभात ने बताया की इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. लड़के को थाने पर पुलिस ने बैठा कर रखा है. स्थानीय लोगों से जो जानकारी के मुताबिक यह मामला विगत कुछ दिनों से चल रहा है. युवती की उम्र करीब 23 वर्ष व लड़का 17 वर्ष का बताया गया है. दोनों फोन पर संपर्क में थे. लड़के के पिता एएसआई के पद पर सिमडेगा में पोस्टेड हैं. उनका नाम बीके सिंह बताया गया है.

No comments:

Post a Comment