टाटानगर रेल खंड में एक बार फिर एक रेल इंजन के बेपटरी होने से रेल महकमें में एक बार फिर खलबली मच गई है।घटना टाटानगर स्टेशन के रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर घटी।जहां छपरा-थावे एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी हो गया।जो टाटानगर लोको शेड जा रहा था।घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे।लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास से इंजन को उठा लिया गया।
दूसरी ओर घटना की सूचना चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय तक पहुंची।मामले की जांच शुरू हुई। लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की संभावना है।
बता दें कि पिछले माह से टाटानगर रेलखंड में तकरीबन पांच रेल दुर्घटनाएं हो चुकी है। पिछले दिनों लगातार 2-3 दुर्घटनाओं के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी टाटानगर कैंप किए हुए थे। उनके साथ कई आला अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। कई जिम्मेवार अधिकारियों से पूछताछ हुई।
इसके बावजूद दुर्घटनाएं जारी होना चिंता का विषय बनी हुई है।ज्यादातर दुर्घटनाएं रेलवे क्रॉसिंग या उसके आसपास घटित हुई हैं।
इस बार के घटना के बारे में बताया जाता है कि खंभा नंबर 248 के पास लाइन क्रैक था और लाइन की जॉइंट करना बोल्ट भी ढीला था। मामले की छानबीन चल रही है। दोषी अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment