उसने थाने पर लिख कर समझौते का आवेदन दिया और अब अपने पूर्व के बात से मुकर रही है. वह कहती है कि उससे जबरन लिखित समझौते का आवेदन लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी. आरोपों में सच्चाई होगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात 3:00 बजे संदिग्ध हालत में घर में घुसे एक नाबालिक लड़के को लड़की की मां व उसके परिवार वालों ने पकड़ लिया था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. गोविंदपुर पुलिस के पहुंचने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. परिवार वालों का कहना है कि यह युवक बुरी नियत से घर में घुसा था. इसकी मनसा सही नहीं थी. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. वही इस बात की भी चर्चा है कि नाबालिग युवक 23 वर्षीय युवती के संपर्क में था. दोनों की टेलीफोन पर बातचीत हुआ करती थी. सच्चाई जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Wednesday, August 4, 2021
जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर ही होगी कार्रवाई : एसएसपी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment