Wednesday, August 4, 2021

जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर ही होगी कार्रवाई : एसएसपी


गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तीन तल्ला चौक के पास पड़ोसी के घर में सोमवार की रात बुरी नीयत से घुसने वाले पुलिस अधिकारी के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी डॉ. एम. तमिल वानण से भेट की. एसएसपी ने उनसे कहा है कि वे लोग गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत करें. जांच में उनकी शिकायत के सही पाये जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. परिवार के लोगों की शिकायत है कि गोविंदपुर पुलिस ने जबरन उनसे समझौते पेपर पर दस्तखत करवा लिए हैं. सच्चाई यह है कि आरोपी युवक एक पुलिस अधिकारी का बेटा है. इसलिये पुलिस उसके खिलाफ f.i.r. नहीं करना चाहती है. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि शिकायत करने वाली युवती के बयान विरोधाभासी हैं. कभी कुछ तो कभी कुछ बोलती है.
उसने थाने पर लिख कर समझौते का आवेदन दिया और अब अपने पूर्व के बात से मुकर रही है. वह कहती है कि उससे जबरन लिखित समझौते का आवेदन लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी. आरोपों में सच्चाई होगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात 3:00 बजे संदिग्ध हालत में घर में घुसे एक नाबालिक लड़के को लड़की की मां व उसके परिवार वालों ने पकड़ लिया था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. गोविंदपुर पुलिस के पहुंचने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. परिवार वालों का कहना है कि यह युवक बुरी नियत से घर में घुसा था. इसकी मनसा सही नहीं थी. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. वही इस बात की भी चर्चा है कि नाबालिग युवक 23 वर्षीय युवती के संपर्क में था. दोनों की टेलीफोन पर बातचीत हुआ करती थी. सच्चाई जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

No comments:

Post a Comment