Friday, August 27, 2021

कपाली थाना के पूर्व चालक की गोली मारकर हत्या


सरायकेला खरसांवा जिला के चांडिल कपाली ओपी क्षेत्र के अंसार नगर डूबी डैम में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार अहले 55 वर्षीय जब्बार अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अंसारी पूर्व में कपाली थाना का निजी चालक था. आशंका है कि मुखबिरी के संदेह में अपराधियों ने जब्बार को गोली मार दी है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी के अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक से जब्बार अंसारी रोजाना की तरह सुबह चाय दुकान से चाय पी कर अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच 6:00 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई . वही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,जिसके बाद मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है. घटनााा स्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या में संलिप्त कुछ लोगों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी चल रही है मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गौरतलब है कि 2 माह पूर्व भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की आपसी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment