Tuesday, August 3, 2021
जंगली हाथियों ने मचाया तांडव एक बृद्ध की मौत,दो गंभीर रूप से घायल ।
रामगढ़ के मसरीडीह गांव में सुबह को जंगली हाथियों ने एक बृद्ध को पटक-पटककर मर डाला। दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के तारा चंद महतो अहले सुबह हल बैल लेकर धान रोपनी के खेत की ओर जा रहा था।इसी बीच रास्ते में अचानक हाथी ने उसे सूंड से पकड़ लिया और पैरों से कुचल दिया। उसकी मौत वहीं पर हो गई। हाथी ने इसी क्रम में तिलकी देवी व मथुर महतो को भी घायल कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के आश्रित को वन विभाग द्वारा 10 हजार रुपये तत्काल मुआवजा का भुगतान किए जाने के बाद गोला थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment