Monday, August 2, 2021

झारखंड में अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत के बाद लौटने लगी है रौनक, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस


झारखंड अनलॉक 6 के तहत आपदा में अंतर राज्यीय बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। अब इंटरस्टेट बसों का परिचालन शुरू हो गया है। परिचालन शुरू होने से बस मालिकों-यात्रियों ने राहत की सांस ली है। आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक झारखंड में अंतर राज्यीय बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इसको लेकर अंतर राज्यीय बस सेवा से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।खास कर बस से जुड़े कर्मचारी राहत की सांस ले रहे हैं। रांची से उत्तर प्रदेश ,बिहार ,सिलीगुड़ी कोलकाता, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों के लिए बसें दूसरे राज्यों के लिए खुली। बस मालिकों ने आगे के लिए बुकिंग आदि शुरू कर दी है। चालक कल्याण संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से बाहर जाने वाली बसों का परिचालन बंद था। इस वजह से राज्य के हजारों लोग प्रभावित हो रहे थे। बस से जुड़े कर्मी बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे। अब बस सेवा शुरू होने से मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा। मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर के भयावहता को देखते हुए राज्य में पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से अंतर राज्यीय बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इससे निजी क्षेत्र की अंतर राज्यीय बस सेवा से जुड़े कर्मचारियों और वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

No comments:

Post a Comment