आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने बिरसानगर थाना अन्तर्गत नूतनडीह इलाके में दो अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है. साथ ही बड़ी मात्रा में जावा महुआ एवं चुलाई शराब बरामद किया है. विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने दल बल के साथ बिरसानगर के नूतनडीह में छापेमारी की. जहां अवैध तरीके से चल रहे दो शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही छह हजार किलो जावा महुआ एवं 120 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं विभाग द्वारा शराब कारीबरियों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment