Friday, August 27, 2021

गोविंदपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने 3 को भेजा जेल।


गोविंदपुर में लिडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर पप्पू कुमार से रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर जान से मार दिये जाने की धमकी दिये जाने के मामले में गोविंदपुर थाना पुलिस ने गोविंदपुर के रहने वाले मलखान लोहरा, अजय श्रीवास्तव और लाला श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने 20 अगस्त को दिन के 2.30 बजे छोटा गोविंदपुर पानी टंकी के पास सुपरवाईजर पप्पू कुमार को पकड़ लिया और धमकी देते हुये उनसे रंगदारी मांग की थी. रंगदारी देने से इनकार करने पर तीनों बदमाशों ने उनसे लूट-पाट भी की थी. इसकी जानकारी सुपरवाईजर ने गोविंदपुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस सतर्क हुई और मामला दर्ज कर आरोपियों को पहुंचते ही  धर दबोचा।

No comments:

Post a Comment