Friday, August 27, 2021

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर होगा,2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।


राष्टवयापी खेल संगठन क्रीडा भारती के हजारीबाग ईकाई द्वारा भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सह तीन बार ओलंपिक में भारत को सवर्ण पदक दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस तथा राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर  28-29 अगस्त 2021 को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टेडियम हजारीबाग में होने जा रहा है, जिसमें महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे।क्रीडा भारती हजारीबाग इकाई द्वारा संगठन के बाधवाक्य क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट का जैसे पुनीत भावना के उद्बगार के साथ साथ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत के स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेल तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर तिक्षण बुद्धि तथा मानसिक संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्टीय चरित्र का निर्माण हो।

No comments:

Post a Comment