दोनों घायलों का इलाज छिंदवाड़ा में चल रहा है. एक अन्य मृतक की पहचान गुब्बारे फुलाकर बेचने वाले शेख ईब्राहिम के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर मौत हो गई
इस घटना के बाद से वासेपुर आज़ाद नगर अमन सोसाइटी में मातम का माहौल है!इस हादसे में धनबाद के वासेपुर आज़ाद नगर का युवक ताजुद्दीन अंसारी की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया!
मृतक ताजुद्दीन के शव को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार आज़ाद नगर क़ब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की गई! वहीं इस घटना को लेकर छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि घटना के बाद मृतक ताजुद्दीन के मकान मालिक द्वारा घर वालों की इसकी सूचना दी गई।
No comments:
Post a Comment