थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि वाहन चोर का मुख्य सरगना मार्खम कॉलेज हजारीबाग में सेमेस्टर टू का छात्र है।वह केरेडारी थाना अंतर्गत बुंडू गांव निवासी चिंतामन साव का पुत्र आशीष कुमार साव है। दूसरा आरोपी रतनलाल साव का बेटा देव नारायण साव है, जो इंटर बोकारो कॉलेज का छात्र है।
उसे भी पकड़ा गया है। उन दोनों के अलावा तीसरा आरोपी हेवई गांव निवासी मोहम्मद गुलाम रसूल राय का पुत्र मोहम्मद मुस्ताक रॉय जो बाइक को बाजार में औने-पौने दाम में बेचने का कार्य करता था।
पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर उन तीनों का मेडिकल जांच कराते हुए उचित कानूनी प्रावधान के तहत शनिवार को केंद्रीय कारावास हजारीबाग भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस कांड का खुलासा करने में मुख्य रूप से थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, अमिताभ टुड्डू, रामदास राम, हवलदार सुनील कुमार चौधरी, आरक्षी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, गणेश कुमार प्रजापति, श्रीकांत कुमार महतो, पन्नालाल कुमार, छोटन कुमार आदि का काफी सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment