Friday, July 23, 2021

ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का परिणाम कल दोपहर 3 बजे होगा घोषित।


छात्रों को अब अपने रिजल्ट के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. इसकी घोषणा आज की गई है. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 दूसरी लहर को देखते हुये केन्द्र सरकार ने दोनों बोर्ड की परीक्षायें रद्द कर दी थी और छात्रों के पूर्व के प्रदर्शन के आधार रिजल्ट तैयार किये जाने के आदेश दिये थे. इसके लिये बोर्ड से जुड़े स्कूलों से छात्रों के पूर्व के स्कूली रिजल्ट व प्रदर्शन व प्रायोगिक परीक्षा के अंक मांगे गये थे. हालांकि छात्रों का बिना रिजल्ट के ही अगले क्लाश में नामांकन कर लिया गया था. ताकि बच्चों की पढ़ाई और उसके सेशन में विलम्ब न हो.

No comments:

Post a Comment