Thursday, July 22, 2021

हाईकोर्ट के फटकार के बाद रांची जिला प्रशासन एक्शन मोड,हटाया गया अतिक्रमण।


 अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार रांची जिला प्रशासन द्वारा हरमू नदी, हिनू नदी के समक्ष कार्रवाई की जा रही है। हाईकोर्ट के फटकार के बाद रांची जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रही है ।
इसे लेकर रांची उपायुक्त रवि रंजन का कहना है कि जहां-जहां वाटर बॉडीज के किनारे अतिक्रमण हुआ है उन जगहों पर हमलोग त्वरित एक्शन ले रहे हैं। जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है उन्हें नोटिस भी दिया गया है।

हमारी पूरी कोशिश है की जो लोग भी अवैध निर्माण कर रखे हैं उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची जिला प्रशासन व रांची नगर निगम संयुक्त रूप से चला रही है। वहीं निगम आयुक्त मुकेश कुमार ने भी कहा है कि हम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment