Wednesday, July 21, 2021

ऑक्सीजन कि कमी से एक भी मौत नहीं यह झूठ है : जेएमएम


 केंद्र सरकार द्वारा सदन मे ऑक्सिजन कि कमी से एक भी मौत नहीं होने कि बात कहीं है। इस पर जेएमएम ने प्रेसवार्ता कर इसे झूठ बतलाया है साथ ही भाजपा को कोशते हुए कहा कि इस झूठ के लिए तो भाजपा वालोंं को नर्क मे भी जगह नहीं मिलेगा , इनको तो शर्म आनी चाहिए, लोग ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे थे और ऑक्सीजन पर केंद्र सरकार का कब्ज़ा था।

साथ ही बाबूलाल मरांडी के पेगासस जासूसी वाले बयान पर कहा कि जब यह भाजपा कि साजिश नहीं है तो इसकी जांच पर केंद्र सरकार पीछे क्यों हट रही है क्योंकि यह देश का मामला है इस पर जांच जरूर होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment