स्टील के ट्यूब डिवीजन में कार्यरत ठेका कर्मी मनोज ठाकुर की मौत मामले में परिजनों के साथ कई संगठनों के लोग एवं बस्तीवासी ट्यूब कंपनी गेट जाम किए हुए हैं। दूसरी ओर इस मामले की जानकारी मंत्री चंपई सोरेन को होने के बाद उन्होंने जिले के उपायुक्त को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त सूरज कुमार ने कंपनी के जीएम को फोन कर इस मामले में उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है। साथ ही दोषियों पर करवाई करने के लिए कहा है। वही उपायुक्त के निर्देश के बाद भी शाम तक कंपनी प्रबंधन और ठेका कंपनी की ओर से मुआवजा को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जिसके कारण लोगों ने अभी भी गेट जाम किया हुआ है। ज्ञातव्य हो कि ठेका कर्मी मनोज ठाकुर बीते 4 दिनों से अपने घर नहीं गया था। छानबीन में कंपनी परिसर में वाटर टैंकर में ठेका कर्मी की लाश मिली। जिसके बाद लोगों ने कंपनी गेट जाम कर दिया।
इससे पहले घटना की जानकारी होने के बाद बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के पूर्व मुखिया महेश मुखी और और सामाजिक सेवा संघ सह झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा, राजेश सामंत, किशोर मुखीें आदि ने मनोज ठाकुर की लाश के साथ कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। काफी देर तक इस मामले में कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी तरह की पहल नहीं होने पर झारखंड आंदोलनकारी सपन करवा ने मंत्री चंपई सोरेन को मामले से अवगत कराया तथा कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में महेश मुखी, सपन करवा, राजेश सामंत,किशोर मुखी,त्रिनाथ मुखी,ललिता देवी,सुजीत ठाकुर आदि परिजनों के साथ शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment