सोशल एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी का 83 वर्ष की उम्र में निधन की खबर है। वे मुंबई के एक अस्पताल में रविवार से वेंटिलेटर पर थे। सोमवार की दोपहर उनकी मौत की खबर है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी लंबी बीमारी के कारण जमानत की अर्जी लगाई थी। जिस पर सोमवार को ही बाम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई जारी थी। सुनवाई के दौरान ही हाई कोर्ट को जानकारी मिली अस्पताल से कि उनकी मौत हो गई है।
बता दें कि भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोप के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने फादर स्टेन स्वामी को वर्ष 2020 में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से वे मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे। उन्हें पार्किंसन्स नामक बीमारी भी थी।इस बीमारी की वजह से उन्हें सुनने में परेशानी होती थी।
No comments:
Post a Comment