सोनारी पुलिस ने जानलेवा हमलाकर जख्मी कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त पिंटू यादव उर्फ भाैसा, न्यू ग्वाला बस्ती, बबलु लोहार उर्फ बाबला सीपी क्लब बैरझाबर बस्ती और चेतन ठाकुर उर्फ नान मुटुवा उर्फ कबीला मरारपाड़ा सोनारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस सम्बंध में पुलिस ने शनिवार को एक मामला दर्ज किया है. सभी को आज शाम जेल भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि अभियुक्त पिंटू यादव उर्फ भाई के पास से एक नकली पिस्तौल तथा अभियुक्त चेतन ठाकुर उर्फ ननमुटुवा उर्फ कबीला के पास से एक चापड बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment