Thursday, July 22, 2021

साकची और बिष्टुपुर में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप।


साकची स्वर्णरेखा फ्लैट के पास एक अज्ञात शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में उसे पोस्टमार्टम के लिये लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी के मुताविक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही-सही कारणों का पता चल पायेगा. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है. दूसरी ओर बिष्टुपुर में खरकई ब्रिज के पास गुरुवार की सुबह लोगों ने एक शव को नदी में तैरते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के पहले काफी लोग जमा हो गये थे. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा.

No comments:

Post a Comment