आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सिख नौजवान टेल्को द्वारा सिविल सर्जन डॉ ए के लाल जी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया गया, इस कोरोना काल मे डॉक्टरों की भूमिका अतुलनीय है,जैसा की ज्ञात है डॉ ए के लाल जी द्वारा कोरोना काल मे कोरोना मरीजों के लिये 24 घंटे लगें रहे,ज़िले में कोविड वार्ड,ऑक्सिजन एवं दवा उपलब्ध कराने के लिये तत्पर रहे,जो निरंतर जारी है,इसी कड़ी में नौजवानो द्वारा आज चिकित्सक दिवस के दिन उनका सम्मान किया गया,साथ ही नौजवानो द्वारा सभी चिकित्सकों को उनकी अतुलनीय सेवा के लिये साधुवाद सह धन्यवाद किया,सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से टेल्को नौजवान सभा के प्रधान मनिंदर सिंह,चंचल भाटिया,दमनप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह,शिंदे सिंह,कमलजीत सिंह,अमनजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह,राजा पात्रों आदि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment