Wednesday, July 21, 2021

पुलिस ने ब्राउन सुगर के चार कारोबारी को किया गिरफ्तार।


साकची व सीतारामडेरा पुलिस ने ब्राउन सुगर का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साकची पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार निवासी हयुमपाइप इंदिरा नगर थाना सितारामडेरा को 09 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ़्तार किया है. उसे साकची बाजार से पकड़ा गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं दूसरी ओर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने छायानगर से तीन लोगों को क्रमशः अजय यादव, जगन्नाथ प्रसाद तथा राहुल भुईया को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एवम 1500 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों थानों की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी चारों को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment