Wednesday, July 21, 2021

चोरी की स्कूटी व टेम्पो के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।


जुगसलाई पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया मोहम्मद अरमान उर्फ कुबड़ा इस्लामनगर गुलाब होटल के पीछे का रहने वाला है. जबकि उसका साथ ही मो. शाहरुख खान उर्फ सोपो पंछी मोहल्ला गुल मीनार मस्जिद के पीछे पुरानी बस्ती रोड का रहने वाला है. पुलिस ने शाहरुख के पास से जुगसलाई निवासी विशाल तापड़िया का चोरी किया गया एक्टिवा स्कूटी और आदित्यपुर से चोरी किया गया एक हाफ डाला टेंपो बरामद किया है. टेम्पो की बरामदगी राम मंदिर के पास से की गई है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया है की रविवार को आशीर्वाद बिल्डिंग तापड़िया कंपाउंड जुगसलाई निवासी विशाल तापड़िया की एक्टिवा स्कूटी जिसका नंबर gh-05 बीबी 3770 चोरी कर लिया गया था.
संदेह के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद अरमान उर्फ कुबड़ा को पकड़ा गया. कुबड़ा ने अपनी गलती स्वीकार की और अपने साथी मोहम्मद शाहरुख उर्फ सापो का नाम सहयोगी के रुप में बताएं. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर स्कूटी और टेंपो बरामद किए. पुलिस के मुताबिक वाहन के अलावा उसके पास से एक रेडमी का मोबाइल और रिंग लगा हुआ वाहन का चाबी भी बरामद किया गया है. मोहम्मद शाहरुख उर्फ सापो पुराना अपराधी है. उसके खिलाफ जुगसलाई थाना में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि बिष्टुपुर थाना में उसके खिलाफ चोरी के माल की बरामदगी का मामला दर्ज है. छापेमारी दल में जुगसलाई इंस्पेक्टर के अलावे सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, रोशन कुमार राम और विवेक कुमार शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment