साहू धर्मशाला नया बस्ती मे 18+ आयु वर्ग के लिए बिना स्लाँट बुक किये कोविडरोधी टीकाकरण के पहला डोज हेतु जिला पार्षद किशोर यादव के पहल पर निःशुल्क शिविर लगाया गया । इस दौरान 18-44 वर्ष के 250 लोगों को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया । सुबह से ही शिविर में युवाओं , महिलाओं की लम्बी लाइन लग गयी। शिविर सुबह.9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। पंचायत में 18-44 वर्ष के लोगों के लिए यह दुसरा शिविर था । यहाँ लगभग 550 लोग वैक्सीन लेने के लिए आ गये थे। लेकिन मात्र 250 लोगों को ही वैक्सीन मिला । लगभग 300 लोग निराश होकर घर लौट गये। अधिक संख्या मे लोगो का वापस लौटने जिला पार्षद किशोर यादव ने जिला प्रशासन 18+ के शिविरों मे वैक्सीन की संख्या बढाने की मांग की।
शिविर को सफल बनाने मे जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया बुधराम टोप्पो, प्रमोद शाह.,धमेन्द्र चौहान, बासुदेव, मोहन लाल, विमल चौहान, अनिल सोनकर,अमन कुमार, संदिप विश्वकर्मा, सक्रिय थे।
No comments:
Post a Comment