मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने व सामान चोरी कर ले जाने के एक मामले में कदमा पुलिस ने अभियुक्त समीर ढलाई उम्र 22 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे जाने के पहले उसका एमजीएम अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया गया.उसके खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. समीर ढलााई गौरबस्ती मानगो रोड नम्बर-1 कृष्णानगर का रहने वाला है. कदमा पुलिस ने धारा 324/379/34 भा.द. वि के तहत समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
No comments:
Post a Comment