Monday, July 26, 2021

B.Ed कॉलेज और टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग पर राजभवन के समक्ष दिया धरना।

झारखंड के विभिन्न B.Ed कॉलेज और टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने आज अपनी छात्रवृत्ति की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि सत्र 2020-21 के ई कल्याण पोर्टल को फिर से शुरू किया जाए, ताकि छात्रवृत्ति से छुटे हुए छात्र फिर से अप्लाई कर पाएं।
छात्रों का कहना है कि फरवरी में ई कल्याण पोर्टल मात्र 15 दिनों के लिए खोला गया था जबकि पिछले वर्षों में यह पोर्टल 45 दिनों के लिए खोला जाता था। इस बार करीब 80% छात्र छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई नहीं कर पाए, सिर्फ 20% छात्र ही अप्लाई कर पाए थे, पिछले 15 तारीख को जब छात्रों द्वारा छात्र-धरना प्रदर्शन किया गया था तब हमे आश्वासन मिला था कि इस पर डिसीजन लिया जाएगा। लेकिन सत्र -2020-21 वालों के लिए ना खोलकर सेकंड ईयर के 2021-22 वालों के लिए खोला गया, इससे छात्र मजबूर होकर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं हमारी मांग को पूरी नहीं की गई तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment